India Pakistan War: भुज की इन बुजुर्ग महिलाओं (Bhuj Womens) को वीरता का खिताब मिल चुका है. 1971 के इंडो पाक वॉर (1971 Indo Pak War) में इन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया था. ये वो महिलाएं हैं जब 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ वॉर सायरन (War Siren in 1971) बजा था. अपना सबकुछ त्यागकर देश की सेवा में भिड़ गईं. पहलगाम हमले के बाद जब इंडिया और पाकिस्तान (India And Pakistan) के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. इनकी कहानी बतानी इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पाकिस्तान को ये पता चले कि हमारे देश में केवल सैनिक ही नहीं...ऐसे भी लोग हैं, जो वक्त पड़ने पर सबकुछ छोड़ छाड़ कर देश सेवा में लग जाते हैं और दुश्मनों के दांत खट्टे कर देते हैं.
#IndiaPakistanWar #1971IndoPakWar #PahalgamTerrorAttack #Pahalgamteroristattack #MockDrillbeforWar #WarMockDrill #WarSiren #BhujWomenin1971IndoPakWar #IndiaPakistanTension #IndiaPakistanbordertension #LoC #IndiaPakistanTension #IndiaVsPakistan #BhujBraveWomensStory #IndoPakWarStory #BreakingNews #Peripheral